संवाददाता, अक्टूबर 27 -- यूपी के हमीरपुर में विकास के दावों से उलट एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर दलदल से भरे कच्चे मार्ग से बैलगाड़ी से ले जाया जा रहा है। करीब तीन किलोमीटर कराहते हुए सफर करने के बाद गर्भवती को एंबुलेंस मिल सकी। आरोप है कि खराब सड़क की वजह से एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच सकी। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो मौदहा ब्लॉक के छानी गऊघाट गांव के परसदवा का डेरा का बताया जा रहा है। यहां के कृष्ण कुमार अपनी 23 वर्षीय बहू रेशमा को बैलगाड़ी से लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। बड़े बेटे राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके डेरा की तीन किलोमीटर सड़क दलदल से भरी रहती है। इस वजह से कोई भी साधन नहीं आ पाता है। रविवार को भाई हरिपाल की पत्नी रेशमा को प...