श्रावस्ती, अप्रैल 29 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। दो दशक पहले बनी सड़क की गिट्टियां उखड़ कर गायब हो गईं। इसके कारण आने जाने में लोगों को समस्या हो रही है। इसके बाद भी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। विकास क्षेत्र जमुनहा के नानपारा गिरंट मार्ग से चमारनपुरवा बभनपुरवा बरगदही बादल पुरवा गांव जाने वाली सड़क खराब है। इस सड़क पर आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का प्रतिदिन आना जाना है। इस सड़क के मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार लिखा पढ़ी की है। इसके साथ ही छेदीपुरवा से पिपरहवा रिसिया सड़क की भी स्थिति खराब है। इसके कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। इस सड़क की खबर को हिन्दुस्तान ने अपने अखबार में प्रमुखता से उठाया था। इस पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ग्राम योजना के अवर अभियंता रंजीत कुमार यादव ने चमारनपुरवा बभनपुरवा, बरगदही, बादल पुरवा से कतक...