झांसी, नवम्बर 9 -- सोशल मीडिया अक्सर यूपी के विकास की पोल खोल देते हैं। दरअसल झांसी में सड़क न होने के कारण सर्जरी के बाद मरीज को चारपाई पर लादकर परिजन तीन किलोमीटर ले गए। जानकारी के मुताबिक नसबंदी के कारण महिला का ऑपरेशन हुआ था। वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। ये मामला बंगरा ब्लॉक के गांव मगरवारा के खिरक मंजूवारा छिंगेवारा का है। जहां आजादी के 78 साल के बाद भी सड़क न होने से नरकीय जीवन जी रहे हैं। यहां रहने वाली रजनी के दो बच्चों के बाद नसबंदी के लिए पंजीकरण कराया गया था। शुक्रवार को उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा में भर्ती कराया गया। देर शाम ऑपरेशन के बाद एंबुलेंस से महिला को रवाना किया गया। मध्य प्रदेश की सड़क के आगे गांव तक रोड नहीं थी। ऐसे में एंबुलेंस ने महिला को गांव ...