बरेली, सितम्बर 25 -- नगर निगम ने निर्माण विभाग की ओर से पिछले पांच वर्षों में बनी सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों की सूची तैयार कर ली है। इस सूची में कुल 608 कार्य चिन्हित किए गए हैं, जो वर्ष 2021 से अब तक पूरे या चालू हैं। निगम ने ऐसे सभी निर्माण कार्यों को सूचीबद्ध किया है जो पांच साल की मियाद में आते हैं। कार्यदायी एजेंसियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन कार्यों की गुणवत्ता में खामी पाई गई है, उनकी मरम्मत संबंधित कार्यदायी एजेंसियों के जिम्मे होगी। इसके लिए निर्माण एजेंसियों की गारंटी शर्तों के तहत कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की अनदेखी या लापरवाही पर ब्लैकलिस्टिंग की चेतावनी भी दी गई है। प्रत्येक सड़क, नाले और सार्वजनिक निर्माण कार्य की फिजिकल जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएग...