मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। जनपद की बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने टाउन हाल रोड बिजलीघर और शामली रोड स्थित वर्कशॉप का निरीक्षण किया। विनोद कुमार ने बिजली आपूर्ति को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। वहीं खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल प्रभाव से सहीं करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल दूसरे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करते हुए आपूर्ति को दुरूस्त किया जाए। मुख्य अभियंता विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा शहरी क्षेत्र में स्थित बिजलीघरों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। बुधावार को विनोद कुमार सर्वप्रथम टाउन हाल रोड बिजलीघर पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने रजिस्टर चेक किया और कर्मचारियों से वार्ता की। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिए। उन्हों...