नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Ajax Engineering shares: अजाक्स इंजीनियरिंग शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% चढ़कर 618.35 रुपये के 52 वीक के हाई पर पहुंच गए थे। लिस्टिंग के दूसरे ही दिन मॉर्गन स्टेनली आईएफएससी फंड के जरिए ब्लॉक डील से शेयरों को 588.74 रुपये प्रति शेयर पर बेचा गया। मॉर्गन स्टेनली द्वारा हाल में लिस्टेड कंपनी में 45 करोड़ रुपये के 7.58 लाख से अधिक शेयर बेचने के बाद बीएसई पर अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयर 3.8% की उछाल के साथ 618.35 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे।सोमवार को हुई थी लिस्टिंग बता दें कि कंपनी के शेयरों को बीते सोमवार को ही लिस्टिंग हुई थी। इसके शेयर 9% तक डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए थे। अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयर 8.4% छूट पर लिस्ट हुए। यह एनएसई पर 576 रुपये और बीएसई पर 593 रुपये पर लि...