मधुबनी, फरवरी 26 -- मधुबनी। मधुबनी सर्किट हाउस में बुधवार को केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की अपनी कृति नहीं है। तेजस्वी लालू के बेटे नहीं होते तो शायद कोई जानता भी नहीं। लालू की लांचिंग चरवाहा विद्यालय, लूट, अपहरण, बलात्कार, हत्या, टूटी सड़कें और बदहाल बिजली है। उसी खराब लांचिंग पैड की बदौलत अब लालू अपने बेटों को लांच करना चाह रहे हैं। गिरिराज ने कहा कि बिहार और देश की जनता लालू मॉडल को अस्वीकार कर चुकी है। लालू का कहना है कि मेरा बेटा आएगा तो बिहार महान बनेगा। उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कि सौ चूहा खाके बिल्ली गई हज करने। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में आज सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार में हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। पटना के बाद दरभंगा में एम्स बन रहा है। आईआईटी का विस्तार हो...