बागपत, जनवरी 28 -- बागपत। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाला ने जनपद में प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता और विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में बैठक की। उन विभागों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया जिनकी योजनाओ में रैंकिंग खराब पाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की रैंकिंग खराब है, वहां कहीं न कहीं लापरवाही, समन्वय की कमी या समयबद्ध कार्य न होने की स्थिति सामने आ रही है। सभी विभाग अपने-अपने लंबित मामलों की सूची तैयार करें और निश्चित समय-सीमा के भीतर उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सुपरवाइजर पर अवैध वूसली का आरोप लगाया खेकड़ा। खेकड़ा कस्बे के किसान बागपत शुगर मिल को गन्ना सप्लाई करते हैं। इनमें से ज्यादातर किसान मिल से स्वीकृत अगेती प्रजाति के गन्ने की बुआई कर रहे हैं, जबकि कुछ कि...