बलिया, जनवरी 13 -- बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा की। कई विभागों की रैंकिंग सी और डी पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। सेतु निर्माण योजना, ओडीओपी और टूल किट वितरण योजना में डी, विश्वकर्मा श्रम रोजगार योजना में सी, छात्रवृत्ति योजना में डी तथा श्रम विभाग की योजनाओं में भी डी रैंकिंग दर्ज की गई। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने- अपने विभाग की कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि जिले की रैंकिंग ए श्रेणी में लाई जा ...