श्रावस्ती, सितम्बर 25 -- कार्य में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने का निर्देश एक में बी, चार में सी और चार कार्यकमों में डी श्रेणी मिली है श्रावस्ती,संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों के पेंच को कार्य में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने का सख्त निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह अगस्त 2025 में श्रावस्ती की विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंक चार है। श्रवस्ती को कुल 77 कार्यक्रमों में से 59 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, 1 कार्यकमों में बी श्रेणी, 4 कार्यकमो में सी श्रेणी, 4 कार्यकमो में डी श्रेणी एवं 09 कार्यक्रमो...