बागपत, जुलाई 12 -- डीएम अस्मिता लाल ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में जिले की खराब रैंकिंग वाले विभागों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन जिले की छवि को प्रभावित करता है, इसलिए सभी विभाग अपने कार्यों में तेजी लाएं और लापरवाही पर व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में पंचायत राज, श्रम, सेवायोजन, समाज कल्याण, निपुण मिशन और उद्योग विभाग की विशेष समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि पंचायतों में 15वें वित्त आयोग की धनराशि का समयबद्ध उपयोग कर गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। बैठक में एडीएम पंकज वर्मा, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गोशालाओं की स्थिति सुधारने के निर्देश बागपत। डीएम अस्मिता लाल ने कलक्ट्रेट सभागार में गोशालाओं की समीक्षा बैठक कर नोडल ...