हल्द्वानी, जून 4 -- हल्द्वानी। जिले के हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। विभाग ने ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करनी शुरू की है जिनके विषयों में छात्रों का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा। अब तक 100 से अधिक शिक्षक इस जांच के दायरे में आए हैं। इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 90.77 और इंटर का 83.23 प्रतिशत रहा है। शिक्षा विभाग खराब परीक्षाफल देने वाले शिक्षकों की प्रतिकूल प्रविष्टि की तैयारी भी कर रहा है। नैनीताल जिले में 121 इंटर कॉलेज और 69 हाईस्कूल हैं। इसमें 830 प्रवक्ता, 1340 एलटी शिक्षक तैनात हैं। 934 प्राइमरी स्कूल में 2 हजार, 212 जूनियर हाईस्कूल में करीब 500 शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात हैं। बीते मार्च माह में हुई उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा में जिले में इस बार 107 पर...