रामपुर, जनवरी 26 -- शनिवार को एसडीएम ने नगर पंचायत कार्यालय पर छापा मार दिया। कार्यालय में भारी अनियमितताएं मिलीं। उखड़ी वायरल, गंदगी और रिकार्ड का खराब रखरखाव। इतना ही नहीं, कौन सा पटल किस बाबू का है, यह भी काेई बाबू नहीं बता पाया। इस पर अधिकारी के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने सुधार को सात दिन की मोहलत देते हुए कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। अधिकारी की तल्खी से नगर पंचायत कार्यालय में हड़कम्प मचा रहा। कर्मचारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गए। अपराह्न करीब एक बजे एसडीएम हिमांशु उपाध्याय कार्यालय पहुंच गए। ईओ पुष्पेंद्र राठौर मौजूद नहीं थे, अध्यक्ष पति वसीम खां के साथ उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कार्यालय परिसर की स्थिति देखते हुए लग ही नहीं रहा था कि यह कोई सरकारी दफ्तर है। इतना खराब रखरखाव उन्होंने कहीं नहीं ...