गिरडीह, जुलाई 10 -- गिरिडीह। गिरिडीह का मौसम लगातार दो दिनों से खराब है। बुधवार सुबह से पूरे दिन तक हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। इसके कारण शहर के अनेक स्थानों पर कीचड़ और हल्का जलभराव की स्थिति पनपी हुई है। जिसके कारण आने-जानेवालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के कारण शहर और गांवों की सड़कें भी खराब हो गई है। मौसम खराब रहने और बारिश होने से शहर का कारोबार प्रभावित रहा। बच्चे स्कूल और घर भींगते पहुंचे। रोजमर्रा कामकाजी को बारिश से काफी परेशानी होती रही। पूरे दिन रह-रहकर करीब 12 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। बारिश होने से लोग उमस से हलकान-परेशान है। बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...