पटना, अप्रैल 27 -- राजधानी पटना में खराब मौसम के चलते दो उड़ानों का रूट बदल दिया गया। पटना आने वाले दो विमान वाराणसी डायवर्ट किए गए हैं। दिल्ली और कोलकाता से पटना आ रहे विमानों को वाराणसी भेजा गया है। दिल्ली से पटना की फ्लाइट एयर इंडिया की है, जबकि कोलकाता से इंडिगो का विमान पटना आने वाला था। बिगड़ते मौसम के चलते पहले भी पटना एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र में आने से पहले उड़ानें डायवर्ट हुईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...