ऊखीमठ, मार्च 6 -- उत्तराखंड में बर्फबारी की वजह से पर्यटकों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें दोगुनी बढ गईं हैं। बर्फबारी के चलते ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर हाईवे मंगलवार को भी बंद रहा। इस बीच, इस मार्ग पर 30 पर्यटक बर्फ में फंस गए। इन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। प्रदेश में बर्फबारी के चलते चोपता, दुगलबिट्टा व बनियाकुंड तक तीन से चार फीट तक बर्फ जमा है। ऐसे में मंगलवार को तीस पर्यटक भुनकुन के पास बर्फ में फंस गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व जिला आपदा प्रबंधन टीम ने उन सभी को सुरक्षित निकाला। एसडीआरएफ ने बताया, चोपता घूमने गए उक्त पर्यटक एक रिसॉर्ट में रुके थे। इस बीच मौसम खराब होने से क्षेत्र में बर्फबारी हो गई और पर्यटक फंस गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भुनकुन से चोपता तक हाईवे पर बर्फ के चलते पैदल आवाजाही भी संभव नही...