नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- bihar election 2025 : बिहार के चुनावी माहौल के बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा मौसम की मार झेल गया। घने बादलों, बारिश और तेज हवाओं के चलते उनका हेलिकॉप्टर पटना एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सका, जिसके कारण उन्हें रनवे पर ही मौसम साफ होने का इंतजार करना पड़ा। शाह आज गोपालगंज, समस्तीपुर और वैशाली में जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे, लेकिन मौसम ने उनकी रैलियों की रफ्तार रोक दी। एएनआई के मुताबिक, गृह मंत्री प्रयास में थे कि तय कार्यक्रम के अनुसार लोगों तक पहुंच सकें, मगर मौसम लगातार बाधा डालता रहा। आखिर में शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनावी रैली को संबोधित किया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जनता को संबोधित किया गोपालगंज में शारीरिक रूप से मौजूद न हो पाने के बावजूद अमित शाह ने वहां की जनता को वीडियो कॉन...