देवघर, अगस्त 20 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि खराब मौसम व वज्रपात से जुड़ी जानकारी से अद्यतन रहने के लिए सरकार द्वारा सचेत एवं दामिनी एप शुरू किया गया है। जिसे अपने मोबाईल में एप के रूप में इनस्टॉल कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से आपके एरिया के 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में होने वाले वज्रपात की जानकारी मिल सकती है। सचेत एवं दामिनी एप समय से पहले ही बिजली, वज्रपात, ठनका वगैरह की संभावना की सटीक जानकारी देता है। इस एप में नीचे काफी इंफॉर्मेटिव जानकारियां दी गई है। साथ ही बिजली गिरने पर बचाव कैसे करें, इस बारे में बताया गया है। सुरक्षा के उपाय के अलावा प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी भी दी गई है। साथ ही सचेत एवं दामिनी एप के माध्यम से इसका पूर्वानुमान लग जाता है और ऐसे में लोगों के पास पर्याप्...