कुशीनगर, अक्टूबर 29 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के एपी तटबंध किनारे बसे रकबा जंगलीपट्टी में इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री/ कैनसेट इंडिया स्टूडेंट कंपटीशन-2025 के दूसरे दिन मंगलवार को मौसम खराब होने के कारण नेटवर्क में कई बार बाधा आयी। इसके चलते बीस कैनसेट रॉकेट की जगह महज दस रॉकेट ही लांच किए जा सके। खराब नेटवर्क के बावजूद कैनसेट रॉकेटों की सफल लांचिंग से संबंधित युवा वैज्ञानिक काफी उत्साहित नजर आए। पूरे दिन वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत की। मंगलवार को सुबह मौसम खराब हो गया था। वैज्ञानिकों की टीम मंगलवार को लाचिंग के लिए बीस कैनसेट रॉकेट तैयार किए थे। समय पर उन्हें लांचिंग पैड तक पहुंचा भी दिया गया। सुबह 11 बजे से प्रक्रिया शुरू है मगर नेटवर्क ने काफी परेशान किया। कैनसेट रॉकेट्री लांचिंग प्रक्रिया कई बार बाधित हुई। नेटवर्क...