लातेहार, दिसम्बर 19 -- बेतला, प्रतिनिधि । अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के प्रथम चरण में पीटीआर के वनकर्मी पांचवें दिन शुक्रवार को बेहद खराब होने के बाद भी नियमित रूप से सर्वे कार्य में डटे रहे। वहीं क्षेत्र सर्वेक्षण में लगे वनकर्मियों ने इस दिन सुबह से ही घने कोहरे के छाए रहने और हाड़ कंपाती ठंड से सर्वे कार्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करने की बात बताई। वनकर्मियों के मुताबिक पूरे दिन आसमान में घना कोहरा छाए रहने से जंगलों में रास्ते स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे थे। जिससे पास की झाड़ियों में छिपे जानवरों को देख पाना मुश्किल हो गया था। ऐसे में झाड़ियों में छिपे उन जानवरों से संभावित हमले की प्रबल आशंका थी। इधर रेंजर उमेश कुमार दूबे ने खराब मौसम में क्षेत्र सर्वेक्षण के दौरान वनकर्मियों को खास सावधानी बरतने को लेकर जरूरी के सभी दिशानिर्देश...