पटना, नवम्बर 1 -- बिहार चुनाव पर मोंथा तूफान भारी पड़ गया है। खराब मौसम के चलते चुनावी रैलियां रद्द हो रही है। शुक्रवार को 16 में सिर्फ 2 हेलीकॉप्टर ही उड़ान भर सके। वहीं शनिवार को भी मौसम बिगड़ा रहा। हालांकि बारिश थमने के बाद कई दिग्गजों ने चुनाव प्रचार किया। नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार पर भी असर पड़ा। तीन सीटों पर मोबाइल से संवाद उन्होने फेसबुक पर पोस्ट करके बताया कि आज मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, छपरा और वैशाली जिलों के तमाम 16 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं है। कुछ को फोन पर संबोधित किया है और अब मौसम थोड़ा साफ़ हुआ तो बाक़ी बची 9 सभाओं को संबोधित करने निकले है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की साहेबगंज, गोरियाकोठी और गोपालगंज की बरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता से मोबाइल से संवाद किय...