शामली, अप्रैल 20 -- शहर में शुक्रवार रात मौसम बिगड़ने के कारण विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित रही। देर रात तक तेज़ हवाओं और बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर विद्युत फाल्ट भी आ गया था, जिसको बाद में ठीक कराया गया। गत शुक्रवार देर शाम अचानक मौसम खराब होने से तेज आंधी और झमाझम बारिश हुई। बारिश से जहां भीषण गर्मी से निजात मिली तो वही विद्युत आपूर्ति खराब हो गई है। मौसम खराबी के बाद आधे शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे मौहल्ला काकानगर, पंसारियान, कलंदरशाह, बरखंडी रोड, झिंझाना रोड, माजरा रोड व धीमानपुरा में बिजली न होने से अंधेरा छा गया। करीब पांच घंटे तक बिजली न होने से न सिर्फ लोगों के घरों में अंधेरा छाया रहा, बल्कि शहर की सड़कें भी सुनसान और अंधेरे में डूबी रह...