गंगापार, अप्रैल 10 -- गुरुवार सुबह से मौसम का मिजाज बदलने एवं बुंदाबांदी होने से किसानों की बेचैनी बढ़ गई है। दिनभर बादलों ने डेरा डाले रखा। हालांकि तेज बारिश न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इस समय किसानों की गेहूं की फसल पक गई है और कटाई जोरों पर चल रही है। हवा चलने पर गेहूं की फसल के गिरने की संभावना है तो, वहीं बरसात होने से गेहूं के दाने खराब हो जाएंगे। क्षेत्र के किसान रजनीश कुमार, कृष्ण कुमार, काशी प्रसाद, गिरिजा प्रसाद आदि का कहना है कि अगर बारिश हो गई तो दाना काला हो जाएगा। प्रगतिशील किसान विजय कुमार, अशोक कुमार, विष्णु तिवारी आदि ने बताया कि गुरुवार को हुई बूंदाबांदी से अभी खास नुकसान नहीं हुआ है लेकिन यदि अगले दो दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं हुआ तो किसानों को भारी नुकसान दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...