पटना, अप्रैल 10 -- राजधानी पटना में अचानक मौसम में हुए बदलाव और खराब मौसम के चलते पटना एयरपोर्ट के दो विमान 15 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाते रहे। जिसके चलते कोलकाता और दिल्ली से आने वाली एक-एक फ्लाइट प्रभावित हुई है। वहीं कुल 6 उड़ानें लेट हैं। बताया जा रहा कि पटना में गुरूवार दोपहर को तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिसके चलते दो विमान तूफान में फंस गए। हवा के शांत होने तक पायलट विमान को आसमान में घूमाते रहे। तेज हवाओं के चलते लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दुकानों की छतें उड़ गई। वहीं बारिश से कई जगह जलभराव जैसी स्थिति हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...