मुख्य संवाददाता, अप्रैल 10 -- मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से गुरुवार को पटना एयरपोर्ट की छह उड़ानें देरी से आईं। तेज आंधी-बारिश की वजह से दो विमानों को पटना के ऊपर आसमान में एक घंटे तक चक्कर लगाना पड़ा। मौसम में बदलाव से रनवे की दृश्यता काफी कम हो गई।साथ ही हवा की रफ्तार भी अधिकतम 50 किमी प्रतिघंटे तक पहुंच गई। इस दौरान इंडिगो का 6ई 6917 कोलकाता-पटना विमान पटना के ऊपर पहुंचा ही था। तेज हवा के बीच खतरे को भांपते हुए विमान के पायलट ने लैंडिंग टाल दी और यह विमान हवा में चक्कर लगाता रहा। मौसम में सुधार के बाद और हवा की गति थमने पर विमान की लैंडिंग कराई गई। इस वजह से विमान 3 घंटे 13 मिनट की देरी से रनवे पर उतारा। इधर इंडिगो के ही दिल्ली पटना विमान 6ई 2043 को भी हवा में चक्कर लगाना पड़ा। यह विमान शाम तीन बजे ही पटना के आसपास पहुंच गया था। इस...