रुद्रप्रयाग, जून 17 -- हेलीकॉप्टर हादसे के बाद दो दिन बंद हुई हेली सेवाएं तीसरे दिन खराब मौसम के चलते नहीं चल पाई। मंगलवार को सुबह से ही केदारघाटी में बारिश होती रही, जबकि आसमान में बादल छाए रहे। जिससे हेलीकॉप्टर सुरक्षा को देखते हुए उड़ान नहीं भर सके। इधर, 900 बुकिंगों में से 400 से अधिक बुकिंग कैंसिल हो गई हैं। गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद बीते दो दिनों तक केदारघाटी में सरकार ने हेली सेवाओं के उड़ान पर रोक लगाई थी। जबकि मंगलवार को हेली सेवाएं दोबारा से शुरू होनी थी, किंतु सुबह से ही खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके। हेली कंपंनियों की नजरें मौसम पर टिकी रही। जबकि डीजीसीए के सख्त निर्देश थे कि खराब मौसम में हेलीकॉप्टर न उड़ाया जाए। केदारघाटी के गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर हेलीपैडों पर ही रुके...