नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। मंगलवार को दिल्ली एवं एनसीआर में हुई वर्षा को देखते हुए विभिन्न एयरलाइन ने परामर्श जारी किया कि उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि दोपहर सवा 12 बजे और साढ़े 12 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली पांच उड़ानों को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया। इंडिगो ने 12 बजकर 49 मिनट पर 'एक्स' पर पोस्ट किया, लगातार बारिश और आंधी-तूफान दिल्ली को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे उड़ान संचालन में देरी हो सकती है। हमारी टीम स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं ताकि स्थिति में सुधार होते ही यात्रा जल्द से जल्द फिर से शुरू हो सके। एअर इंडिया ने भी मंगलवार की दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर 'एक्स' पर पोस्ट...