दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा। खराब मौसम का असर मंगलवार को दूसरे दिन भी हवाई सेवा पर पड़ा। हालांकि दोपहर में तेज धूप निकली थी, लेकिन सुबह में देर तक घना कुहासा छाये रहने के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर छह विमानों की आवाजाही नहीं हो सकी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 11.55 बजे दिल्ली से आने वाली एसजी 751 नंबर की फ्लाइट रद्द रही। वहीं, 12.20 बजे कोलकाता से आने वाली 6ई 7234 व 01.55 बजे बेंगलुरु से आने वाली एसजी 327 नंबर की फ्लाइट भी रद्द रही। खराब मौसम के कारण एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम रहने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने इन विमानों के परिचालन की इजाजत नहीं दी। वहीं, मुंबई की फ्लाइट तीन घंटे लेट रही। हालांकि विमानन कंपनी की ओर से पूर्व में यात्रियों को सूचना दी गयी थी कि खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बाधित हो सकती है। ...