दरभंगा, दिसम्बर 27 -- दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर खराब मौसम की मार लगातार पड़ रही है। शनिवार को भी खराब मौसम के कारण पांच जोड़ी फ्लाइट रद्द रही। दो जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ। एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. दिलीप कुमार ने कहा कि संबंधित सभी यात्रियों को फ्लाइट रद्द होने के बारे में पूर्व में ही सूचना दे दी गयी थी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली से आने वाली एसजी 751, 6ई 360, हैदराबाद से आने वाली 6ई 537, दिल्ली से आने वाली क्यूपी 1405 तथा मुंबई से आने वाली क्यूपी 1529 नंबर की फ्लाइट रद्द रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...