बांका, नवम्बर 3 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो दूसरी तरफ खेतों में धान फसल दूं जाने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। जबकि लगातार खराब मौसम और सर्द बढ़ जाने के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी गई है। खराब मौसम से अधिक लोग बीमार हो रहे हैं। इस मौसम का कुप्रभाव खासकर बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है। दोनों ही लोग सर्दी, खांसी, निमोनिया, दम्मा आदि बढ़ जाने से परेशान हैं। अन्य दिनों की अपेक्षा अस्पताल पहुंचने वाले लोगों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। बेलहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा अनिल कुमार सिंह ने बताया की मौसम के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ी है। लोग मौसमी बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। दूसरी...