छपरा, नवम्बर 1 -- बनियापुर में आयोजित जनसभा को तेजस्वी ने मोबाइल से किया सम्बोधित बनियापुर/ लहलादपुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर खेल मैदान में शनिवार को राजद की जनसभा में राजद प्रत्याशी चांदनी देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव थे। मौसम की बेरुखी और लगातार हो रही रिमझिम बरसात के कारण तेजस्वी यादव का पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द हो गया। तेजस्वी यादव ने उपस्थित समर्थकों से मोबाइल फोन के माध्यम से ही राजद प्रत्याशी को विधान सभा मे भेजने की अपील की। उपस्थित समर्थक तेजस्वी यादव की अपील को लाउडस्पीकर पर ही सुन पाए। पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कहा कि चांदनी आपकी बेटी बनकर सेवा करेगी। आपके सुख दुख में सदैव खड़ा रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के विकास का वादा भी दुहराया। मौके पर मनोज राय, गु...