लखनऊ, सितम्बर 8 -- देश के पंजाब समेत कई राज्यों में मौसम खराब होने का असर लखनऊ की फ्लाइटों पर पड़ा। सोमवार को नौ फ्लाइटें 40 मिनट तक लेट हुईं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दुबई-लखनऊ की उड़ान आइएक्स-194 तय समय से 21 मिनट, जेद्दा- लखनऊ फ्लाइट एसवी-890 अपने समय से 17 मिनट लेट आई। इंडिगो की फ्लाइट 6ई-2442 मुंबई से यहां 18 मिनट की देरी से उतरी। इसके अलावा एयर इंडिया की एआई-2491 मुंबई -लखनऊ 37 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स-1958 बेंगलुरु-लखनऊ 19 मिनट लेट हुई। लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान आईएक्स-1959 समय से 35 मिनट, लखनऊ-अबूधाबी 6ई-1415 समय से 15 मिनट, लखनऊ-शारजाह 6ई-1423 यहां से 25 मिनट और आइएक्स-106 लखनऊ-बैंकाक 37 मिनट की देरी से उड़ान भर सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...