लखनऊ, सितम्बर 30 -- दिल्ली और मुंबई में अचानक मौसम बिगड़ने का सीधा असर मंगलवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (लखनऊ) की विमान सेवाओं पर पड़ा। इन दो महानगरों से जुड़ी होने के कारण लखनऊ एयरपोर्ट की दो दर्जन से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को लंबी देरी का सामना करना पड़ा। इंडिगो और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौसम के कारण ऑपरेशन प्रभावित होने की सूचना जारी की। विलंब का सिलसिला सोमवार देर रात से शुरू हुआ और मंगलवार दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक सबसे अधिक रहा। लखनऊ से मुंबई जाने वाला विमान (6ई 2058) 100 मिनट की भारी देरी से उड़ा। इसके अलावा, लखनऊ से दिल्ली की उड़ानें (6ई 2243) 85 मिनट और (एआइ 838) 71 मिनट तक लेट रहीं। लखनऊ-मुंबई की अन्य फ्लाइट्स (क्यूपी 1525) 70 मिनट और (6ई 708) 47 मिनट की ...