नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विमान गुरुवार को खराब मौसम की चपेट में आ गया। इसके बाद भूटान जाने वाले इस विमान की सिलीगुड़ी में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक विमान में सीतारमण और उनका प्रतिनिधिमंडल सवार थे। इस दौरान भारी बारिश और कम वायुमंडलीय दबाव के कारण फ्लाइट को सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पड़ोसी देश भूटान के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए गुरुवार को चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुई थीं। उनका गुरुवार रात को भूटान पहुंचने का कार्यक्रम था। हालांकि अब खराब मौसम के कारण उन्हें सिलीगुड़ी में ही रुकना होगा। इंडिया टुडे ने प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि वित्त मंत्री मौसम ठीक होने के बाद ही शुक्रवार सुबह भूटान के...