कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- सरायअकिल विद्युत उपकेंद्र के रसूलपुर टप्पा गांव निवासी उपभोक्ता पर मीटर बदलने के लिए आईजीआरएस करने पर विभाग ने हजारों रुपये बिजली चोरी का नोटिस भेज दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम से कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने प्रकरण की जांच करवा कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। रसूलपुर टप्पा गांव निवासी विद्यनंद के मुताबिक उन्होंने एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन ले रखा है। घर के बगल स्थित नीम के पेड़ से होकर उसकी केबिल मीटर तक आई है। बारिश के दिनों में तेज हवा चलने पर पेड़ की टहनी गिरने से केबिल टूट गई और खिंचाव से मीटर भी उखड़कर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद उन्होंने बिजली विभाग में नया मीटर और केबिल बदलने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं किया। मजबूरन उन्होंने इसकी शिकायत आईजीआ...