जौनपुर, दिसम्बर 5 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में खराब भोजन को लेकर छात्रों ने कुलपति कार्यालय के सामने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया और मेस संचालक को हटाने की मांग की। जिस पर कार्रवाई करते हुए में संचालक को हटा दिया गया। तब जाकर के छात्र शांत हुए। विश्वकर्मा हॉस्टल में भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर छात्रों द्वारा की गई शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई थी। जिसके बाद नाराज छात्रों ने कुलपति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करना शुरू कर दिया। मेस संचालक को हटाने की मांग की। जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए के चीफ वार्डन ने मेस संचालको को तत्काल हटा दिया और धर्मेंद्र यादव को संचालन की जिम्मेदारी दे दी। छात्रों का आरोप है कि चीफ वार्डन ने अनियमित और मनमानी निर्णय लेने का मामला एक बार फिर उजागर ह...