लखनऊ, अक्टूबर 29 -- दिल्ली से गोंडा जा रही बस में 27 अक्तूबर को आगरा एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास आग खराब ब्रेक बाइंडिंग के कारण ही लगी। यह खुलासा परिवहन विभाग की टीम की जांच में हुआ है। अब जांच रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को सौंपी जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार बस की ब्रेक बाइंडिंग खराब थी, जिससे उठी आग बस के टायरों तक पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक वहां पहुंची बस पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत रहा कि टायर में लगी आग को देख कर चालक ने बस रोक दिया। सारी सवारी और उनके सामान उतार लिए गए थे। जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद परिवहन आयुक्त के निर्देश पर ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ में तैनात संभागीय अधिकारी और उनकी टीम ने जांच की। टीम की जांच में बस की ऊंचाई, लंबाई व चौड़ाई मानकों के अनुर...