पौड़ी, जून 2 -- उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कमजोर रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य और विषय शिक्षक के वार्षिक गोपीनय आख्या (सीआर) में इसे दर्ज करने पर राजकीय शिक्षक संघ ने कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि जिलाकार्यकरिणी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के न्यून परीक्षाफल के पत्र का विरोध और निंदा करती है। संघ ने प्रांतीय कार्यकारिणी को ज्ञापन भेजकर इस फैसले का विरोध करने की अपील की है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसांई, जिलामंत्री विजेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रांतीय कार्यकारिणी को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कमजोर रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य और विषय शिक्षक के वार्षिक गोपीनय आ...