सिद्धार्थ, जुलाई 20 -- उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उस्का बाजार कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह से अधिक समय से खराब बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता त्रस्त हैं। बिजली आने जाने का कोई निर्धारित शेड्यूल न होने से लोगों के लिए बिजली आपूर्ति बेमतलब साबित हो रही है। इधर तीन दिनों से 15 से 16 घंटे तक बिजली गुल रहती है। शुक्रवार की रात और शनिवार का पूरा दिन मिलकर 18 घंटे से आपूर्ति बाधित है। इससे लोगों में आक्रोश है। खराब बिजली आपूर्ति से आजिज कस्बा के मुख्य बाजार सुभाष नगर वार्ड में शनिवार को नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन कर आपूर्ति न सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बिजली की बदतर व्यवस्था से नाराज कस्बा के अनूप मोदनवाल, विजय पटवा, गोपाल अग्रहरि, रिंकू मोदनवाल, धनपत, कमल सोनी, अनिल वर्मा, हरे माली, विजय अग्रहरि, घनश्याम अग्रहरि, मुन्ना पटवा...