दुमका, जून 2 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ विद्युत अवर प्रमंडल के अंतर्गत बासुकीनाथ नावाडीह बाईपास रोड निवासी विद्युत उपभोक्ता आए दिनों लो-वोल्टेज व आंख मिचौली की गंभीर समस्या से जूझ रहे है। खराब बिजली आपूर्ति के कारण स्थानीय उपभोक्ता बिजली के उपकरण संचालित नहीं कर पा रहे। आंख मिचौली और लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं के उपकरण खराब हो रहे हैं। खराब बिजली आपूर्ति को लेकर बासुकीनाथ-नावाडीह बायपास रोड निवासी विद्युत उपभोक्ताओं ने जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुमार को सामुहिक रूप से हस्ताक्षरित एक आवेदन देकर सामूहिक आवेदन देकर समस्या समस्या के समाधान को लेकर गुहार लगाई है। नागरिकों ने बताया है कि बासुकीनाथ नावाडीह बायपास रोड मोहल्ला में पिछले कई वर्षों से खराब बिजली आपूर्ति से स्थानीय उपभोक्ता परेशान है। बिजली आपूर्ति में लो वोल्टेज की समस्या जहा...