नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- आत्मविश्वास से ओतप्रोत बांग्लादेशी टीम का सामना आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के ग्रुप मैच में खराब फॉर्म से जूझ रही पूर्व चैम्पियन न्यूजीलैंड से गुवाहाटी में शुक्रवार को होगा। इस दौरान बांग्लादेश के स्पिनर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। न्यूजीलैंड ने लगातार दो हार का सामना किया है और उसका जीत का खाता नहीं खुल सका है। वहीं बांग्लादेश की नजरें दूसरी जीत दर्ज करके शीर्ष चार में जगह पक्की करने पर लगी होंगी। न्यूजीलैंड ने 2000 में खिताब जीता था और अब लगातार तीसरी हार के साथ उसे जल्दी बाहर होना पड़ सकता है। बांग्लादेश की ताकत उसका स्पिन आक्रमण रही है और गुवाहाटी की सूखी पिच पर स्पिनरों को मदद भी मिलेगी। वे इंग्लैंड से मिली हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेंगे। उपकप्तान नाहिदा अख्तर की अगुवाई में बांग्लादेश की स...