मऊ, नवम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में मोंथा की वजह से बेमौसम हुई बारिश ने धान की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। अधिकांश स्थानों पर धान की फसल पूरी तरह से जमीन पर लेट गई है। बर्बाद फसलों के आकलन के लिए प्रशासन एवं कृषि विभाग की तरफ से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। ताकि खराब फसलों का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जा सके। जिले में लगभग 81554 हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की खेती की गई है। इसमें लगभग 95 प्रतिशत धान की फसल खेत में ही खड़ी है। खड़ी फसलों को काटने को तैयारी किसान कर रहे थे। इसी बीच चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से बेसमय बारिश और तेज हवा चलने से फसल जमीन पर गिर गई, और खेतों में पानी भर गया। इससे किसानों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। इसको लेकर प्रशासन एवं कृषि विभाग की तरफ से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। ताकि बीमित...