बागपत, दिसम्बर 14 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दाहा, भडल व पुसार के बस स्टैंड और बाजारों में लगी फलों की ठेलियों व दुकानों पर छापेमारी की गई। दुकानों पर खराब मिले फलों को नष्ठ कराया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने फलों की बिक्री कर रहे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी कीमत पर कटे एवं सड़े खराब फलों की बिक्री न की जाए। यदि दुकान पर खराब फल रखा मिला, तो कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं दोघट में एक दुकान पर रखे मिले खराब केले व अमरूद को नष्ठ कराया। इसके अलावा मिठाइयों एवं फास्ट फूड के दुकानदारों को भी स्वच्छता बनाए रखने एवं उच्च क्वालिटी का सामान ही बिक्री किए जाने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़ौत यज्ञदत्त आर्य ने बताया कि सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए है कि दुकान पर स्वच्छता रखी जाए और दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्प...