अररिया, दिसम्बर 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पंचायतों में खराब पड़े पैडल रिक्शा, ई रिक्शा व टूटे सामुदायिक स्वच्छता परिसर का मरम्मती होगी। इसके लिए बीडीओ नेहा कुमारी ने सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को पत्र लिखकर मरम्मति के निर्देश दी है। कहा गया है कि 16 दिसंबर को सभा भवन में आयोजित बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सभी पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यो का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यो की समीक्षा के दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक के द्वारा बताया गया कि पंचायतो में अधिकत्तर पैडल रिक्शा व ई रिक्शा खराब रहने के कारण प्रत्येक दिन सभी वार्डो से न तो कचरा का उठाव हो पा रहा है और न ही यूजर चार्ज कलेक्शन हो पा रहा है। ऐसे में अष्टम वित्त आयोग से प्राप्त राशि से व्यय ठोस एवं तरल...