दुमका, जनवरी 16 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में गुरुवार को उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूलों में खराब पड़े चापाकल की समीक्षा की गई और महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को खराब पड़े चापाकल की सूची एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने की निर्देश दी गई। वहीं जल्द रोगी कल्याण समिति की बैठक आहूत करने की निर्देश प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को दिया गया। जिससे सीएचसी एवं अन्य चिकित्सा केंद्र के लिए आवंटित राशि एवं उपयोग के साथ-साथ दवाई की स्टॉक की भी पता चल सके। कल्याण विभाग के अंतर्गत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान कार्य मे प्रगति लाने की निर्देश प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिक...