मुंगेर, नवम्बर 10 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड में सोलर लाइट लगाने का कार्य तो पूरा हुआ, लेकिन इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। कई पंचायतों में लगाए गए सोलर लाइट कुछ ही दिनों में खराब हो गए हैं। कहीं सोलर प्लेट हवा में उड़ गए, तो कहीं लाइट टिमटिमाकर बंद हो गईं। खराब पड़े सोलर लाइट को न बदला गया और न ही ठीक किया गया। जानकारी के अनुसार, एक सोलर लाइट पर लगभग 30 हजार रुपये का प्राक्कलन बनाया गया था। इसके बावजूद लगाए गए सोलर प्लेट, पाइप, बैट्री और एंगल जैसी सामग्री बेहद कमजोर पाई गई। तेज हवा में कई जगह सोलर प्लेट टूटकर नीचे गिर गए, जिससे लाइटें बंद हो गईं। कल्याणटोला पंचायत के एकाशी गांव, बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के गांधीपुर, रामजी पासवान टोला, गुदर मंडल टोला और ब्रह्मस्थान गांव सहित कई इलाकों में लाइट बंद पड़ी है। प्रखंड के कल्...