संतकबीरनगर, नवम्बर 15 -- नाथनगर(संतकबीर नगर)। हिन्दुस्तान संवाद जवाहर नवोदय विद्यालय, जगदीशपुर गौरा में छात्र-छात्राओं ने खराब प्रबंधन को लेकर शनिवार की सुबह 9 बजे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को मनाने की कोशिश की। आक्रोशित छात्र सहायक आयुक्त, रीजनल लखनऊ को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। सहायक आयुक्त के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे नवोदय स्कूल महाराजगंज के प्राचार्य आरके राय ने छात्र-छात्राओं को समझाया। आश्वासन दिया कि सोमवार को सहायक आयुक्त आ सकते हैं और छात्र मान गए। तकरीबन 6 घंट बाद छात्र-छात्राएं कक्षाओं में लौटे। जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं से 12वीं तक 540 बच्चे पंजीकृत हैं। छात्र तकरीबन डेढ़ माह से खुद को परेशान महसूस कर रहे हैं। छात्रों का कहना ...