नई दिल्ली, मार्च 1 -- केंद्र ने दिल्ली की नई सरकार के साथ मिलकर समस्याओं से निपटने का एक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद और पुलिस अफसरों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि राजधानी को जाम से निजात दिलाने और मॉनसून का एक्शन प्लान तैयार किया जाए। दिल्ली में जेजे क्लस्टर्स के लिए सुरक्षा समितियों का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही, पुलिस सेवाओं से जुड़े मामलों में लोगों की संतुष्टि के लिए थर्ड पार्टी सर्वे किया जाएगा।समीक्षा बैठक में इन बड़े मुद्दों पर चर्चा हुईखराब प्रदर्शन करने पर सख्ती शाह ने कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और सब-डिविजन्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। खोया-पाया, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, चरित्र सत्यापन, ट्रैफिक, व...