फिरोजाबाद, नवम्बर 29 -- फिरोजाबाद। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने 14 चिकित्सकों के खराब प्रदर्शन पर वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। अग्रिम आदेशों तक यह कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा उन्होंने ड्यूटी से मना करने वाली एक महिला चिकित्सक के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए डीपीएम भानु प्रताप ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने शहर के सभी 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सकों के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। उन्होंने अग्रिम आदेशों तक उनके वेतन पर रोक लगाने के निर्देश जारी ...