महाराजगंज, दिसम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ कार्यालय सभागार में आरबीएसके की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा आरबीएसके के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी ने पांच ब्लॉकों पनियरा, सदर, बृजमनगंज, सिसवा और निचलौल के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने की हिदायत दी। कहा कि जिन ब्लाकों की प्रगति खराब है वह लोग अपना वार्षिक प्लान सीडीपीओ एवं खंड शिक्षा अधिकारी को पुन: प्रेषित करें। जिस भी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रो पर बच्चों की उपस्थिति कम हो उनके सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराएं। बीएसए के प्रतिनिधि शिव कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण से जोड़ा जाए और जहां कहीं भी समस्या हो हमसे संपर्क स्थापित करें। आरबीएसके के प्रबंधक डॉ. मोहम्मद कमरुज्जमा लारी ने बताया कि हमारा कार्य केवल स्...